CM नायडू का इशारा! हिंदुओं के हाथ में ही रहेगी ‘तिरुपति’ मंदिर की कमान

Shivani Rathore
Published on:

लगातार चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद एन. चंद्रबाबू नायडू आज सहपरिवार तिरुपति में वेंकेटेश्वर स्वामी के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरन सीएम नायडू ने देश के सबसे अमीर ‘तिरुपति’ बालाजी मंदिर प्रबंधन में बदलाव को लेकर बड़े संकेत दिए।

बता दे कि सीएम नायडू ने मंदिर में गैर हिंदू को चेयरमैन बनाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि- तिरुमला में सिर्फ गोविंदा के नाम के अलावा कुछ और सुनाई नहीं देगा। यहां ओम नमो वेंकेटेश्वराय के अलावा किसी अन्य नारों का जयघोष नहीं होगा। यानी उनके इस इशारे से यह साफ़ नजर आ रहा है कि अब तिरुपति ट्रस्ट की कमान हिन्दुओं के हाथ में ही होगी।

गौरतलब है कि बीते दिनों पूर्व सीएम जगनमोहन रेड्डी के कार्यकाल में टीटीडी के चेयरमैन भुमना करुणाकर रेड्डी को ‘तिरुमति’ प्रबंधन का चेयरमैन बनाया गया था, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। क्योंकि करुणाकर रेड्डी का परिवार क्रिश्चियन धर्म का पालन करता है,जिसको लेकर हिंदू समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ-साथ टीडीपी और बीजेपी ने कई सवाल उठाए थे।