भोपाल: मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता ही जा रहा है वहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल, हाल ही में एक दिन में 155 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। ये भोपाल का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बात दे, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को सिर्फ 5 लोगों की मौत होना बताई गई है। लेकिन सच्चाई इसके पूरे विपरीत है। एक दिन में 155 लोगों कि मौत हुई है।
ये सरकारी आंकड़ा नहीं है बल्कि श्मशान घाट और कब्रिस्तान में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किये गए अंतिम संस्कार का ब्यौरा है। इस दौरान भदभदा विश्राम घाट में 100 और सुभाष विश्राम घाट में 40 शवों की अंत्येष्टि की गई। झदा कब्रिस्तान में 15 शवों को दफनाया गया है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सिर्फ 5 लोगों की मौत बतायी गई। इससे एक दिन पहले 23 अप्रैल को 131 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया था।
ये है मौत का ग्राफ –
15 अप्रैल को 112 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हुआ था। 16 अप्रैल को एक दिन में 118 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया था। 17 अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार शहर के मुख्य विश्राम घाट और कब्रिस्तान में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 92 लोगों की अंतिम क्रिया की गयी.सरकारी आंकड़ों में कोरोना से 3 मौत होना बताई गई थी। 18 अप्रैल को 112 शवों का कोविड प्रोटोकॉल के अंतिम संस्कार साथ किया गया था।
सबसे ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार भदभदा विश्राम घाट में किया गया। 19 अप्रैल को 123 शवों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया था। 20 अप्रैल को 148 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हुआ था। 21अप्रैल को 138 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हुआ था। 22 अप्रैल को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत 117 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। 23 अप्रैल को 131 शवों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हुआ था।