अगले कुछ घंटो में इन जिलों में आंधी तूफान-वज्रपात के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। साथ ही मध्य प्रदेश में बारिश का मौसम भी शुरू हो चूका है। वर्तमान में, ये दक्षिण-पश्चिमी मानसूनी हवाएँ अच्छी ताकत हासिल कर चुकी हैं और दक्षिणी-पूर्वी मध्य प्रदेश तक पहुँच चुकी है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, इस साल मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है और यह अनुमानित समय से पहले ही देश के साथ-साथ कई प्रदेश में भी आ गया है।

प्रदेश की राजधानी में कैसा है मौसम का मिजाज?

आमतौर पर भोपाल में मानसून 13 जून को आता है। हालांकि इस साल मानसून एक से दो दिन पहले ही शहर में प्रवेश कर चुका होगा। भारतीय मौसम विभाग ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भोपाल शहर और उपनगरों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।

‘इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट’

इस बीच, मौसम विभाग ने कहा है कि शहर और उपनगरों में वातावरण पूरी तरह से बादल छाए रहेंगे। मध्य प्रदेश के आठ जिलों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को डिंडोरी, सिवनी, बैतूल, पांढुर्ना, खंडवा, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर और बड़वानी समेत 10 जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है।

‘इन जिलों में येलो अलर्ट’

साथ ही, मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इंदौर, धार, भोपाल, रतलाम, नर्मदापुरम, सीहोर, झाबुआ, खरगोन, नरसिंहपुर, हरदा, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, रायसेन, विदिशा, सागर, दमोह, जबलपुर, पन्ना और छतरपुर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है और येलो अलर्ट जारी किया है।