MP: मानसूत्र सत्र से पहले एक्शन मोड में कांग्रेस, बागी विधायकों को लेकर लिया यह बड़ा निर्णय

ravigoswami
Published on:

मध्यप्रदेश में कांग्रेस एक्शन के मूड में है। जानकारी के मुताबिक मानसून सत्र से पहले पार्टी ने बागी विधायकों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पार्टी द्वारा विधायकों के बैठक व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। जहां बागी विधायकों को अपने साथ नहीं बिठाएगी।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एमपी कांग्रेस में जमकर भगदड़ हुई थी। जहां विधायक रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे ने पार्टी छोड़ दी थी। रामनिवास रावत श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा और निर्मला सप्रे सागर जिले की बीना विधानसभा से विधायक चुनी गईं थी। दोनों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली थी। हालांकि दोनों विधायकों ने अब तक विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र नहीं दिया है।

आपको बता दें कि एमपी में आगामी जुलाई माह में विधासभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। जो 1 तारीख से प्रारंभ होकर 19 जुलाई तक चलेगा। इस सत्र में मोहन सरकार अपना पूर्ण बजट पेश करेगी। बतातें चले लोकसभा चुनाव के वजह से बजट पेश नही किया गया था, जो आगामी सत्र में पेश होगा।