कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है और इस बढ़ते कोरोना के चलते कई लोगों के परिवार के सदस्य साथ नहीं रहते लेकिन उन्हें अपने परिवार का ध्यान रखना होता है वह चाहे विदेश में रहे या कहीं और ऐसी स्थिति में व्यक्ति को सहायता की अधिक आवश्यकता होती है.
Urgent Help needed
Both Father and Mother are admitted.
I am overseas (NZ) and my father R.B.Thakur is in urgent need of Medication: #Remedisivir injection 6 unit M9826052623
Bhopal @CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj @JM_Scindia @KailashOnline @bhopalcomm @pranay_sir pic.twitter.com/Sk8g7cgnqk— Pthakur (@Pthakur93833488) April 22, 2021
भोपाल में एक ऐसा ही परिवार है जहां उनका पुत्र न्यूजीलैंड में निवास करते है लेकिन उसके माता पिता भोपाल में रहते है और कोरोना संक्रमित है और अस्पताल में भर्ती है.
अस्पताल में उपचार के दौरान उनके माता पिता को रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता है, इस कारण उनके पुत्र ने न्यूजीलैंड से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ट्विट कर सहायता करने को कहा है. उन्होंने ट्विट मे लिखा की उनके माता पिता को 6 रेमडेसिविर की अत्यधिक आवश्यकता है साथ ही उसने अपना नंबर M9826052623 दिया है.