Bhopal: व्यापारी ने जहर खाकर की आत्महत्या, मौत से पहले बिजनेस पार्टनर सोम डिस्टलरी के संचालकों पर लगाए गंभीर आरोप

Ravi Goswami
Published:

भोपाल में शराब व्यापारी राधेश्याम सेन ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइट से पहले उन्होनें एक वीडियो बनाया जिसमें अपने बिजनेस पार्टनर जगदीश अरोरा, अनिल अरोरा, अजय अरोरा पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो में खुद को एक कंपनी में 2003 में पार्टनर शिप दिए जाने के बाद पेमेंट ना दिए जाने की बात की है।

मामला टीटी नगर का जहां नीलबड़ में रहने वाले व्यापारी का है। अपने बनाए गए वीडियो में कह रहे कंपनी में 2003 में पार्टनरशिप देने के बाद 2021 तक पेमेंट नही दिया। 2022 में संचालकों द्वारा 15 लाख देकर चुप करा दिया गया । बाद में राधेश्याम ने इसकी शिकायत रतीबाड़ थाने में कराई। पुलिस ने बताया उनके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जानकारी के मुताबिक जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

बता दे आरोरा बंधु मुख्यरूप से सोम डिस्लरीज के संचालक के रूप में जाने जाते है। हालांकि उनके और भी कई बिजनेस है, सारबिन क्या है यह सीधे तौर पर जुडी है, इसकी जानकारी आना बांकी है।