Breaking News: सलमान खान के घर फायरिंग मामले में पांचवे आरोपी को राजस्थान से किया गया गिरफ्तार

Srashti Bisen
Published:

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है। मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहम्मद चौधरी बताया जा रहा है। इस मामले में मोहम्मद चौधरी पर शूटरों की मदद करने का आरोप है। सूत्रों की मानें तो इस शख्स ने दो शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल देकर मदद की थी।

बिश्नोई भाइयों ने सलमान के घर फायरिंग की ली थी जिम्मेदारी 

14 अप्रैल की सुबह बाइक पर आए दो शूटरों ने सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 5 राउंड फायरिंग की थी। इनमें से एक गोली सलमान के घर की दीवार पर लगी थी। एक गोली सलमान के घर की जाली को छेदती हुई सलमान के घर के अंदर ड्राइंग रूम की दीवार पर जा लगी। आरोपी जिस बाइक पर सवार होकर सलमान के घर पर फायरिंग करने आए थे, वे बाइक छोड़कर भाग गए थे।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। पुलिस ने भी इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को मुख्य आरोपी माना है।