मोहनखेड़ा में होगा 300 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार, कलेक्टर सिंह ने किया निरीक्षण

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: April 20, 2021

आचार्यश्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद और मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के निर्देश पर मोहनखेड़ा में कोविड केयर सेंटर तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर आलोक कुमार सिंह आज मोहनखेड़ा पहुंए। यहां उन्होंने ट्रस्ट द्वारा मुहैया कराए भवन में 300 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर अगले तीन दिवस में आरंभ कराने के निर्देश दिए। कोविड केयर सेंटर में जिला प्रशासन द्वारा बेड सहित पैरामेडिकल स्टाफ,दवाइयां,ऑक्सीजन के लिए 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जाएंगे।



सेंटर में भोजन,पानी की व्यवस्था के साथ ही योग,प्राणायाम आदि मोहनखेड़ा ट्रस्ट की ओर से मरीजों को करवाए जाएंगे। ट्रस्ट द्वारा आयुर्वेदिक उपचार,काढ़े और स्टीम थेरेपी भी मरीजो को दी जाएगी। कलेक्टर सिंह ने बताया कि मेडिकल स्टाफ के लिए की भर्ती के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है।इच्छुक व्यक्ति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय धार में संपर्क कर सकते हैं।