बॉलीवुड के सुपरस्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपने सॉन्ग को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बने हुए है। वैसे तो वह किसी भी फिल्म या डायलॉग को लेकर चर्चाओं में रहते ही है। उनकी फैन फॉलोविंग भी काफी ज्यादा है। वह आए दिन अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में लगे रहते हैं। उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को हमेशा चकित किया है। वो सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि वेब सीरीज, थियेटर हर मंच पर कामयाब रहे हैं। लेकिन इस बार उन्होंने अपने काम से फैंस को चौंका दिया है। जी हां इस बार उनकी कोई फिल्म या वेब सीरीज नहीं आई है। बल्कि इस बार उनका एक सॉन्ग रिलीज हुआ है जो उन्होंने खुद गाया है।
बता दे, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ‘स्वैगी चूड़ियां’ से सिंगिग में भी हाथ आजमाते हुए अपने टैलेंट का एक और रुप दर्शकों के सामने पेश किया हैं। हाल ही में नवाज के भाई शमास नवाब सिद्दीकी की फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ का गाना ‘स्वैगी चूड़ियां’ रिलीज हुआ है। इसमें तमन्ना भाटिया, कबीर दूहन सिंह और राजपाल यादव मुख्य किरदार में हैं। वहीं सॉन्ग की बात करें तो इसको जिसे कुमार ने लिखा है और सनी इंदर ने कंपोज किया है। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आकांक्षा शर्मा और सनी इंदर ने अपनी आवाज दी है।
इतना ही नहीं गाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नए अवतार में दिखाया गया है। दरअसल, एक्टर चूड़ियां और सलवार सूट पहने डांस करते दिख रहे हैं। इस गाने की नई शुरुआत में एक्टर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि मैं हमेशा अपने प्रशंसकों के लिए कुछ नया और अनूठा प्रयोग करना चाहता हूं। जब मुझे मेरे भाई शमास की फिल्म के लिए गाने की पेशकश की गई, तो मैं इस बारे में बिना अधिक सोचे ही मान गया, क्योंकि मैं हमेशा कुछ नया करना चाहता हूं। अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना चाहता हूं। ये गाना ऐसा ही था। मुझे उम्मीद है कि जैसे मुझे इस गाने की शूटिंग में मजा आया, वैसे ही मेरे प्रशंसक भी इसे पसंद करेंगे।