मुश्किलों की इस घड़ी में “अनमोल मुस्कान वेल्फेर सोसाइटी” आपके साथ है

Ayushi
Updated on:

कोरोना जैसी इस महामारी में जहां लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। वहीं उनकी मदद के लिए कुछ हाथ भी आगे आ रहे हैं। ऐसे में मुश्किलों की इस घड़ी में अनमोल मुस्कान वेल्फेर सोसाइटी भी आगे आई है। इस एनजीओ द्वारा कोरोना से लड़ रहे मरीजों और उनके परिवार वालों को मदद पहुंचने कि कोशिश कि जा रही है। यदि किसी भी व्यक्ति को या उनके परिचितों को कोई भी दवाई, सैनिटाइज़र, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस कि जरूरत पढ़ती है तो नीचे दिए गए नंबर पर कॉल या मैसेज कर आप इसकी सुविधा ले सकते हैं।

इस एनजीओ के अध्यक्ष मुस्कान भारतीय और उपाध्यक्ष राकेश यादव द्वारा ये सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उनकी पूरी कोशिश ये है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करें। वह लोगों तक मास्क, सेनिटीज़र, दवाई, ऑक्सीजन और एम्बुलेंस की निशुल्क सुविधा पहुंचाएं। जो भी उन्हें कॉल करेगा वो उन सभी लोगों तक ये निशुल्क सुविधा पहुंचाएंगे। इसके लिए उन्होंने कुछ नंबर जारी किये है जिन पर आप कॉल कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

नंबर –

9993558182 – मुस्कान भारतीय
9977014000 – राकेश यादव
8964814350 – अंजना खंडेलवाल