Indore: प्रिंसेस स्टेट कालोनी के प्लॉट बेचने के नाम पर धोखाधडी, भूमाफिया पर थाना लसुडिया में अपराध पंजीबद्ध

srashti
Published on:

उपरोक्त जानकारी देते हुए श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन- 02 नगरीय इन्दौर श्री अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि थाना लसुडिया क्षेत्रांतर्गत एम आर 11 पर स्थित भूमि पर प्रिंसेस स्टेट कालोनी काटकर आम लोगों को कालोनी के प्लाट बेच कर उनसे प्लॉट की धनराशि प्राप्त की गयी थी किन्तु प्लॉट धारकों को प्लॉट का पेजेशन नहीं दिया गया और कालोनी के नाम पर धोखाधडी की गयी ।

इस संबंध में शिकायत कर्ताओं द्वारा थाना लसुडिया पर शिकायत की गयी थी, जिसकी जांच श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय, विजय नगर नगरीय इन्दौर श्री कृष्ण लालचंदानी के निर्देशन में थाना लसुडिया द्वारा की गयी जांच पर पाया गया कि फैनी कन्स्ट्रेक्शन और वीटेक मार्कोन प्रायवेट लिमिटेड नाम से कंपनी बना कर एम आर 11 स्थित भूमि पर प्रिंसेस स्टेट नाम की कालोनी विकसित किये जाने की मार्केटिंग कर फैनी कन्स्ट्रेक्शन के डायरेक्टर अरूण डागरिया और महेन्द्र जैन तथा वीटेक मार्कोन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर अतुल सुराना ने 24 से अधिक व्यक्तियों से पैसा लेकर अविकसित कालोनी के प्लॉट बेच दिये लेकिन वर्ष 1998 से आज तक उनको प्लॉट का अधिपत्य नहीं दिया गया ।

उक्त आरोपियों द्वारा अन्य भूमि पर प्लॉट दिखाकर बेच दिये गये आरोपियों द्वारा लोगों को सर्वसुविधा संपन्न कालोनी का सब्जबाग दिखाकर प्लॉट बेचने के नाम पर ठगा गया, विभिन्न प्लॉट धारकों से प्राप्त 24 आवेदन पत्र की जांच पर से पुलिस थाना लसुडिया में अपराध क्रमांक 443/2024 धारा 420,409,120 बी,34 भादवि का आरोपी अरूण डागरिया , महेन्द्र जैन और अतुल सुराना के विरूद्ध पंजीबद्ध कर मामले की जांच की जा रही है । उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध धोखाधडी के अन्य अपराध भी थाने पर पंजीबद्ध हैं ।