ग्वालियर : लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। आए दिन राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है। बता दें कि, आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर पुलिस पहुंची थी। इसके बाद अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का ग्वालियर में मुकदमा दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, वे पदभार ग्रहण करने के बाद वे कारों के काफिले के साथ भोपाल रवाना हुए थे, जबकि नियम के अनुसार, उन्हें केवल एक की गाड़ी ले जाने की अनुमति थी।