बाबा महाकाल की शरण में अभिनेता आशुतोष राणा, ‘हमारे राम’ नाटक में निभाएंगे रावण की भूमिका

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: April 4, 2024

उज्जैन : बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार आशुतोष राणा गुरुवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। बता दें कि, वे नाटक ‘हमारे राम’ में रावण की भूमिका निभाने वाले हैं, वहीं इससे पहले आशुतोष राणा ने बाबा महाकाल के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया।


इस बारे में जानकारी देते हुए श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि धार्मिक नगरी उज्जैन में इन दिनों 40 दिवसीय विक्रमोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यहां आज शाम को प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा कलाकारों के साथ मिलकर हमारे राम नाटक की प्रस्तुति देंगे।

इस प्रस्तुति के पहले आशुतोष राणा बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे और नंदी हॉल से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर दर्शन किए। विक्रमोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले इस नाटक में राहुल आर भुचर भगवान राम, दानिश अख्तर भगवान हनुमान, तरुण खन्ना भगवान शिव, हरलीन कौर रेखी माता सीता और करण शर्मा सूर्य देव की भूमिका में नजर आएंगे।

बता दें कि, ‘हमारे राम’ नाटक रामायण की कहानी को एक नया रूप देता है, जो युवा पीढ़ी को विशेष रूप से पसंद आएगा।