Budheshwar Mahadev Temple Ujjain : मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित श्री बुद्धेश्वर महादेव मंदिर को महाशिवरात्रि के अवसर पर 51 लाख रुपए के नोटों से सजाया गया है। यह श्रृंगार 23 मार्च तक रहेगा। इस बारे में जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि यह श्रृंगार पिछले 3 वर्षों से किया जा रहा है।
पुजारी शर्मा ने बताया कि, श्रद्धालुओं द्वारा दी गई राशि वापस लौटा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर में दर्शन शाम को 5 से रात 11 बजे तक होते हैं। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक यह मंदिर बंद रहता है।
पहले 7 लाख, 11 लाख और 21 लाख रुपए के नोटों से सजावट की गई थी। इस वर्ष 1 से लेकर 500 रुपए के नोटों का उपयोग किया गया है। वहीं, श्री बुद्धेश्वर महादेव मित्र मंडली के कपिल माली और रवि गहलोत ने बताया कि मंदिर में फूलों से सजावट की जाती थी।
लेकिन पिछले तीन वर्षों से मित्र मंडली के सदस्य द्वारा लाखों रुपये एकत्रित कर यह श्रृंगार किया जाता है। लगभग 21 सालों से बड़नगर में यह मेला लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं मंदिर की सुरक्षा को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि मंदिर में प्रतिदिन थाने के चार से पांच जवान ड्यूटी देते हैं। यदि मित्र मंडली द्वारा सुरक्षा के लिए आवेदन दिया जाता है तो सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी।