हुकुमचंद मिल की भूमि पर परियोजना क्रियान्वयन के लिए एमओयु के लिये दी सैद्धांतिक सहमति
इंदौर शहर की जलापूर्ति के लिये अमृत 2 योजनांर्गत नर्मदा का चौथा चरण
शहर में जल संरक्षण व जलापूर्ति हेतु चलाएगे अभियान
अवैध कालोनाइजर के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही
इंदौर दिनांक 16 मार्च 2024। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में महापौर सभाकक्ष में मेयन इन कौंसिल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयुक्त श्री शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र राठौर, श्री अश्विनी शुक्ल, श्री निरंजनसिंह चौहान, श्री अभिषेक शर्मा, श्री जीतु यादव, श्री राकेश जैन, श्री नंदकिशोर पहाडिया, श्री मनीष शर्मा, समस्त अपर आयुक्त, समस्त विभाग प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मान. यशस्वी मुख्यमंत्री जी के प्रयास से इंदौर स्थित हुकुमचंद मिल के मजदूरो को हक दिलाने के लिये किये गये कार्यो के परिणाम स्वरूप हुकुमचंद मिल की भूमि पर परियोजना क्रियान्वयन के लिए एमपी हाउसिंग बोर्ड के साथ एमओयु के संबंध में सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई।
महापौर श्री भार्गव ने कहा इंदौर शहर की वर्ष 2050-55 की अनुमानित जनसंख्या 70 लाख होने को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में पर्याप्त जलप्रदाय व्यवस्था के उददेश्य से इंदौर में नर्मदा के चौथे चरण को लाने के लिये हमारी परिषद ने संकल्प लिया था, इसके लिये हमारी परिषद प्रतिबद्ध थी, जिसके परिणाम स्वरूप इसकी शुरूआत करते हुए, नर्मदा के चौथे चरण में 400 एमएलडी पानी की उपलब्ध हेतु अमृत 2 के लिये निविदा आमंत्रित की गई है। नर्मदा के चौथे चरण में जलूद से इंदौर तक जल प्रदाय लाईन, पंपिंग स्टेशन, ट्रीटमेंट स्टेशन, शहर मेे जलप्रदाय लाईन आदि सम्मिलित है, उपरोक्त कार्य में केन्द्र सरकार, राज्य सरकार के सहयोग के साथ ही नगर निगम इंदौर द्वारा भी व्यय का वहन किया जावेगा। इसके साथ ही आगामी ग्रीष्म काल को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में सुचारू जलापूर्ति हो इसके संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही शहर में स्थित कुऐं-बावडी व तालाबो में जल संरक्षण हेतु अभियान चलाने के भी निर्देश दिये गये।
महापौर श्री भार्गव ने कहा कि विगत दिवस मान. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मान. श्री कैलाश विजयवर्गीय जी की उपस्थिति में भोपाल में इंदौर शहर के समग्र विकास के लिये बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें इंदौर शहर के मास्टर प्लान पर चर्चा करते हुए, इंदौर शहर के समग्र विकास, यातायात व्यवस्था पर भी समीक्षा की गई। उन्होने बताया कि मान. नगरीय प्रशासन मंत्री जी की उपस्थिति में इंदौर के मास्टर प्लान के लिये ड्राफट प्लान तैयार करने के संबंध में संबंधितो को निर्देशित किया गया। महापौर श्री भार्गव ने कहा कि इंदौर शहर में अवैध कालोनाईजर के विरूद्ध बडे स्तर पर अभियान चलाकर अवैध रूप से कालोनी काटने पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।