दिग्विजय सिंह के टेस्ट के पहले ही सैंपल लेने का आ गया मैसेज, कांग्रेस ने उठाए सवाल!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 15, 2021

देशभर में कोरोना संक्रमण का कहर तेजी से बढ़ रहा है. इस दौरान सिस्टम की लाचारी के साथ ही लापरवाही के भी कई मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपना कोरोना टेस्ट कराने वाले हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि उनके सैंपल देने से पहले ही एक मैसेज उनके नंबर पर आ गया. इस मैसेज में लिखा है कि आपका सैंपल कलेक्ट कर लिया गया है. इस मैसेज के बाद से दिग्विजय सिंह व्यवस्था पर प्रश्न उठा रहे हैं.

दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, “क्या हो रहा है? 10:02 बजे हैं और मैंने अपना RTPCR सैंपल नहीं दिया है. मैं अभी भी सैंपल देने के लिए इंतजार कर रहा हूं और मुझे यह संदेश मिला है. 9:39 बजे किसका सैंपल लिया गया है और आरएमएल को भेजा गया है? मुझे नहीं पता. क्या कोई दयालु है कि मुझे बता सके कि क्या हो रहा है?”