पेयजल की समस्या निवारण के लिये कंट्रोल रूम स्थापित

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: March 14, 2024

इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संबंधी समस्याओं के निवारण के लिये जिला एवं विकासखंड स्तर पर कंट्रोल स्थापित किया गया है। उक्त कंट्रोल रूम की प्रभारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जिला सलाहकार श्रीमती वर्षा मालगुजार (मोबाइल नम्बर 9893278569) को बनाया गया है।

यह कंट्रोल रूम दो शिफ्टों में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट में रात्रि दस बजे तक चलेगा। इसी तरह उप खंड स्तर पर भी इंदौर और महू में कंट्रोल रूम बनाये गये है। इसी तरह सांवेर और देपालपुर पर भी कंट्रोल रूम रहेंगे।