OTT के दीवानों को बड़ा झटका! सरकार ने 18 प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट और 10 ऐप्स किए बैन

Share on:

OTT Platforms Banned : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जो लोग फिल्म देखने के शौकीन है उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जिसके मुताबिक अब आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म समेत अन्य कोई शो नहीं देख पाएंगे. दरअसल, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आपत्तिजनक कंटेंट पर सख्ती दिखाते हुए 18 OTT प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया है.

अनुराग ठाकुर की चेतावनी के बाद हुई ये बड़ी कार्रवाई

बताया जा रहा है कि ये बड़ी कार्रवाई केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की कई चेतावनियों के बाद की गई है. गौरतलब है कि देशभर में करीब 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स, 57 सोशल मीडिया हैंडल ओटीटी प्लेटफॉर्म के है, फिलहाल सभी को बैन कर दिया गया हैं. इनके द्वारा आपत्तिजनक सामग्री दर्शकों को परोसी जा रही थी, जो IT अधिनियम की धारा 67 और 67 ए, IPC की धारा 292 और महिलाओं के आपत्तिजनक प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन करती है, ऐसे में टीचर-स्टूडेंट संबंध और अनाचारपूर्ण पारिवारिक संबंध जैसे विषय भी शामिल हैं.

विशेषज्ञों के साथ परामर्श के बाद लिया गया फैसला

बताया जा रहा है कि इस मामले में यह निर्णय भारत सरकार के संबंधित मंत्रालयों/विभागों और मीडिया,महिला अधिकारों, बाल अधिकारों और मनोरंजन के क्षेत्र विशेषज्ञों के साथ परामर्श के बाद सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया है.

ये प्लेटफॉर्म हुए ब्लॉक

जानकारी के लिए आपको बता दे कि बैन किए गए प्लेटफार्मों में ड्रीम्स फिल्म्स, वूवी, येस्मा, अनकट अड्डा और अन्य चीजे इसकी लिस्ट में शामिल हैं, जो आपत्तिजनक, यौन कृत्यों और महिलाओं के अपमानजनक चित्रण को दर्शाने वाली सामग्री दर्शकों को परोसते हुए पाए गए हैं.