प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत माँ कनकेश्वरी महाविद्यालय में माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एव विधायक श्री रमेश मेंदोला रोजगार कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्री चंदू राव शिंदे अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मां कनकेश्वरी कॉलेज में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न रोजगार मुखी पाठ्यक्रम के संबंध में विद्यार्थियों से चर्चा की गई।
आस्क होराइज़न के डायरेक्टर राहुल थापक जी ने बताया इंदौर के माँ कनकेश्वरी कॉलेज मे इंदौर के साथ ही भोपाल, गुना, आरोन, सिंगरौली, खंडवा के 30000 से अधिक लाभार्थी को रोज़गार से संबंधित प्रशिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनपद इंदौर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आस्क होराइज़न कंपनी द्वारा 3.5 महीने रोजगार से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें बच्चों का कोर्स सीखने के बाद, अभी तक लगभग 100 से अधिक कंपनियों से इंटरव्यू दिया जाएगा।