अधिक मतदान वाले मतदान केंद्र के बूथ लेवल ऑफिसर और सेक्टर अधिकारी को किया जाएगा पुरस्कृत-कलेक्टर श्री आशीष सिंह
एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
इंदौर 9 मार्च 2024। इंदौर जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर व्यापक तैयारियां जारी है। इन्हीं तैयारियों के संबंध में आज यहां सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारियों का संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम नवनिर्मित लता मंगेशकर सभागृह में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिए कि निर्वाचन का कार्य अति महत्वपूर्ण है, इसकी तैयारियां पूर्ण गंभीरता के साथ समय-सीमा में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप की जाएं। सभी अधिकारी अपने कर्तव्य और दायित्वों का पूर्ण गंभीरता के साथ निर्वहन करें। सेक्टर ऑफिसर्स को सेक्टर मजिस्ट्रेट की शक्तियां भी दी जाएगी। सेक्टर ऑफिसर चुनाव प्रक्रिया में रिटर्निंग ऑफिसर और मतदान दलों के बीच कड़ी के रूप में कार्य करेंगे।
इस अवसर पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर श्री मनोज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेंद्र रघुवंशी सहित संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर अधिकारियों को क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों की पहचान, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों तथा दिशा-निर्देशों के अनुरूप क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के निर्धारण आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का गंभीरता के साथ निर्वहन करें। वे अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर निर्धारित प्रपत्र में इस संबंध में जानकारी प्रस्तुत करें। यह जानकारी 13 मार्च को होने वाली बैठक में प्रस्तुत की जाए। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि निर्वाचन का कार्य अति महत्वपूर्ण है। इस कार्य को पूर्ण गंभीरता से किया जाए। लापरवाही एवं उदासीनता नहीं बरती जाए। सभी अधिकारी पूर्ण आपसी समन्वय से टीम भावना के साथ कार्य करें। निर्वाचन में लापरवाही एवं गलती अक्षम्य होती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिस मतदान केंद्र में अधिक मतदान होगा वहां के बीएलओ और सेक्टर अधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा।
मुख्य प्रशिक्षक डॉ.आर.के.पांडे ने सेक्टर अधिकारियों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में निर्वाचन से जुड़े सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित थे। बताया गया कि निर्वाचन को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये जिले में सामान्य सेक्टर और पुलिस सेक्टर अधिकारी मिलाकर 500 से अधिक सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये है। जिले के देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में 29, इंदौर-एक में 30, इंदौर-दो में 27, इंदौर-तीन में 17, इंदौर-चार में 19, इंदौर-5 में 33, महू में 26, राऊ में 28 तथा सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 26 सेक्टर अधिकारी तैनात किये गये है। इतने ही सेक्टर पुलिस ऑफिसर नियुक्त किये गए हैं।