नुसरत जहां तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बांग्ला सिनेमा की एक्ट्रेस है। वह आए दिन सोशल मीडिया सुर्ख़ियों में बनी हुई रहती है। कभी वह अपनी तस्वीरों के चलते तो कभी वह अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है इन दिनों एक बार फिर नुसरत चर्चाओं में है। जी हां, हाल ही में बंगाल चुनाव के बीच उन्होंने कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है।
इन तस्वीरों को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बता दे, चुनावों में अपने बयानों को लेकर नहीं बल्कि नुसरत अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चाओं में हैं। जो तस्वीरें नुसरत ने शेयर की है उनमें वह व्हाइट एंड ब्लू ऑफ शोल्डर टॉप कैरी किया। नुसरत तस्वीरों में बेहद ही बोल्ड नजर आ रही हैं। इनको शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है एक समर्थक की तरह ‘जीवन’ खेल रहा है!!!’ #savage #slayitup #queenofmyownworld,
आप देख सकते है तस्वीरों में उन्होंने काले रंग का चश्मा भी लगाया हुआ हैं। ये उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। इन तस्वीरों में नुसरत को बेहद ग्लैमरस अंदाज में देखा जा सकता है। इस तस्वीर को अब तक हजारों फैंस लाइक कर चुके हैं। वहीं कई उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। इन कमेंट्स के बीच एक यूजर ने लिखा- कभी थोड़ा बहुत काम भी कर लिया करो दीदी।