Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड से बनाई दूरी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 1, 2024

Paytm Crisis: पेटीएम बोर्ड ने अपनी सहयोगी इकाई, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के साथ कई अंतर-कंपनी समझौतों को बंद करने की मंजूरी दे दी है, इसके तहत इंटर-कंपनी एग्रीमेंट को समाप्त कर दिया गया, कंपनी ने 1 मार्च को स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया. यह कदम महत्वपूर्ण है क्योंकि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) लगातार कंटेंट सुपरवाइजर चिंताओं को लेकर RBI की नजर में है.


इस बात की जानकारी, पेटीएम संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा की है. साथ ही, कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी शेयर मार्केट को भी दी है. बता दे कि आज सुबह 11 बजे पेटीएम की पैरेंट कंपनी का शेयर 4.18 प्रतिशत यानी 16.85 रुपये की तेजी के साथ 420.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

RBI ने 15 मार्च से लगाई रोक

जानकारी के लिए आपको बता दे कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) नियमों का अनुपालन न करने को लेकर RBI की सख्ती का सामना कर रही है. ऐसे में आरबीआई ने पीपीबीएल को 15 मार्च के बाद ग्राहक खातों, वॉलेट, फास्टैग या टॉप-अप स्वीकार करने पर रोक लगा दी है.