कोरोना मरीजों के अच्छे उपचार के लिए किये जा रहे हरसंभव प्रयास : सीएम शिवराज

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 13, 2021
cm shivraj

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज कोरोना को लेकर विस्तार्ट जानकारी दी उन्होंने कहा की कोरोना लगातार बढ़ रहा है, जबलपुर, इंदौर, भोपाल आदि शहरों में सक्रीय मरीज बढ़ रहे है, इस कारण अस्पातालो में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही है, चौहान ने कहा की उन्होंने दिल्ली बात की है, एम्स भोपाल में जितने बेड खाली है उन्हें कोरोना मरीजों के लिए रखा जाये, इंडेक्स अस्पताल ले लिया गया है, 9 अप्रैल तक राज्य में जो बिस्तरों की संख्या है सरकारी अस्पतालों 17,492 और निजी अस्पतालो 13.250 थी कुल 30,742 उपलब्ध थे जिन्हें अब 5,000 बढ़ाकर 36,446 से अधिक किया जा रहा है.


कोविड केयर सेंटर की स्थापना की गई है, जहाँ सामान्य लक्षण के मरीजों को एडमिट किया जाएगा अभी 52 में से 43 कोविड केयर सेंटर चालु कर दिए गए है जिनमें  7,215 बिस्तरों की संख्या अभी उपलब्ध है और जहां कोविड केयर सेंटर नहीं है वहां के जिला अधिकारियों से चर्चा कर प्रयास किये जा रहे है ऑक्सीजन की क्षमता प्रदेश में पहले 8 अप्रेल को 130 मिट्रिक टन से 9 अप्रेल 180 मिट्रिक टन से और 12 अप्रैल को बढ़कर 267 मिट्रिक टन हो गयी है.

ऑक्सीजन के लिए बाहर से टैंकर आते है उन्हें सुरक्षा के साथ बुलवाया जा रहा है, उन्हें एम्बुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवा घोषित किया है, जब से प्रयास किये जा रहे है तब से अब तक रेमडेसिविर इन्जेक्शन अब तक 31,000 इन्जेक्शन प्राप्त हो गये और 2,000 आज आयेंगे और  16,000 इंजेक्शन 16 अप्रैल को आयेंगे साथ ही प्राइवेट अस्पताल को इंजेक्शन मिले ऐसे प्रयास किये जा रहे जितने संभव उपाय है सभी किये जा रहे है साथ ही ग्रामवासियों से अपील की जा रही है जितना जरुरी हो उतना ही शहर आये,  संक्रमण को रोकने में आप सभी प्रदेश के लोगो का  आवश्यक है.