Car Vastu tips: अक्सर आपने देखा होगा जब भी किसी के घर में नई कार खरीदी जाती है, तो उसको खरीदने से पहले हम रंग, फीचर्स से लेकर सभी चीजों पर चर्चा करते है उसके बाद कार ली जाती है. क्योंकि कार और अन्य वाहनों को खरीदते समय उनके रंगों का विशेष ध्यान रखा जाता है, ताकि गलत रंग खरीदने से आगे चलकर किसी प्रकार का नुकसान ना हो.
बताया जाता है कि हर व्यक्ति के जीवन में वास्तु शास्त्र का अपना अलग महत्त्व होता है. फिर चाहे बात घर, मकान, प्लॉट, कार, बाइक या अन्य कोई वस्तु को लेने की हो. इसके साथ ही इसमें दूसरी सबसे बड़ी महत्वपूर्ण चीज एक यह होती है कि नई कार या घर लेने पर सबसे पहले उसमें भगवान को विराजमान किया जाता है, उनकी पूजा आराधना के बाद ही आगे के कार्य की शुरुआत की जाती है. कार में भगवान की मूर्ति स्थापित करना वैसे तो बेहद शुभ माना जाता है परन्तु क्या आप जानते है कि कई राशि वालों के लिए यह अशुभ भी हो सकता है, तो आइयें जानते है किन लोगों को कार में मूर्ति लगाने से बचना चाहिए..
ये लोग कार में मूर्ति रखने से बचे
– अगर आपने अपनी कार में किसी भी भगवान की मूर्ति रखी है तो समय-समय पर सफाई जरूर करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो लोग मूर्ति की सफाई नहीं कर पाते वे कार में मूर्ति रखने से बचे.
– इसके अलावा अगर आप किसी भी प्रकार का नशा या शराब कार में पीते है, तो उसमें भगवान की मूर्ति ना रखें. क्योंकि ऐसा करने से भगवान का अपमान होता है और वे रूठ जाते हैं.
– जो लोग कार में भगवान की मूर्ति रखते है उन्हें वास्तु शास्त्र के अनुसार धूम्रपान नहीं करना चाहिए.
– कार में अगर भगवान की मूर्ति या फोटो लगी हो तो आप कार प्याज, लहसुन और नॉनवेज का सेवन करें, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में इसे अशुभ माना गया है.
– वास्तु शास्त्र के अनुसार जो लोग कार चलाते समय सिगरेट पीते है उन्हें कार के डैशबोर्ड पर भगवान की मूर्ति नहीं रखनी चीहिए, क्योंकि सिगरेट का धुंआ भगवान तक पहुंचता है जो अशुभ माना जाता है.