जिले के सांवेर क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में उद्योग लगाने के लिए युवा आगे आये
इंदौर 27 फ़रवरी 2024। इंदौर जिले में उद्योग विहीन ग्रामों में उद्योग लगाने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में विशेष प्रयास किये जा रहे है। जिले में बड़ी संख्या में युवाओं को उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। युवा बड़ी संख्या में आगे भी आ रहे है। इन युवाओं को उद्योग लगाने के संबंध में जानकारी देने के लिए आज जनपद पंचायत सांवेर सभागृह में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 40 ग्राम पंचायतों से आये 100 से अधिक चयनित युवक/युवतियों ने भाग लिया। मार्गदर्शन शिविर में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री एस.एस. मण्डलोई द्वारा समस्त विभागों की योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आदि की जानकारी दी गई। युवक/युवतियों को आवेदन हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं पी०पी०टी० प्रजेन्टेशन दिया गया। तत्पश्चात् अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सुनील ढाका एवं सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा वन-टू-वन प्रश्नोत्तर सेशन द्वारा सभी हितग्राहियों की समस्याओं को सुनकर समाधान किया गया।
कार्यशाला में जनपद पंचायत सांवेर की अध्यक्ष श्रीमती रामकन्या बाई, जनपद पंचायत देपालपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती कुसुम मण्डलोई, एनआरएलएम से श्री हिमांशु शुक्ला, बैंक ऑफ इण्डिया सांवेर के शाखा प्रबंधक श्री गौतम श्रीवास्तव, विकास खण्ड विकास अधिकारी श्री रमाकान्त शर्मा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र इन्दौर से श्री मनोज कुमार शुक्ला एवं श्री आदित्य मोहन गुप्ता उपस्थित रहे।