महापौर एवं विधायक द्वारा 148 लाख की लागत से विकास कार्य का भूमिपूजन

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर उज्जैन रोड पर विकसित होगा संत श्री मोनी बाबा चौराहा

इंदौर दिनांक 24 फरवरी 2024। यातायात प्रभारी श्री राकेश जैन ने बताया कि शहर विकास के साथ ही इंदौर शहर के यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से दुर्घटना संभावित क्षेत्र के परीशोधन अंतर्गत महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायक श्री रमेश मेंडलों द्वारा इंदौर उज्जैन रोड पर स्थित संत श्री मोनी बाबा चौराहा (दीपमाला ढाबा चौराहे) के राशी रुपए 148 लाख की लागत से विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर यातायात प्रभारी श्री राकेश जैन क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती संध्या जायसवाल पूर्व पार्षद श्री दीपक जैन टीनू, अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं बड़ी संख्या में नागरिकरण एवं व्यापरीकरण उपस्थित थे।

यातायात प्रभारी श्री राकेश जैन ने बताया कि महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में शहर के चौराहों के लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण का कार्य लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में माननीय महापौर जी के निर्देशन में शासन से प्राप्त सड़क सुरक्षा निधि अंतर्गत दुर्घटना संभावित क्षेत्रो के परिशोधन तहत इंदौर-उज्जैन रोड पर स्थित संत श्री मौनी बाबा चौराहा (दीपमाला ढाबा चौराहे) का विकास कार्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत राशी रुपए 148 लाख की लागत से चौराहे पर चारो लेफ्ट टर्न का निर्माण कार्य, सिग्नल स्थापना एवं चौराहे का समूचा विकास किया जाएगा, जिससे यातायात सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित हो सके।