Delhi Metro: दो लड़कियों केे बीच जमकर चले लात-घूंसे, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 24, 2024

विवादों में बने रहने वाला दिल्ली मेट्रो एक बार फिर से एक बार चर्चा में आया है। बता दें अक्सर दिल्ली मेट्रो में कभी आपत्तिजनक तो कभी डांस तो कभी मारपीट के वीडियो वायरल होते है।हाल ही में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दो लड़कियां सीट को लेकर एक दूसरे से भीड़ गईं। दोनों के बीच काफी बहस हुई, नौबत मारपीट तक आ गई। इतना ही नहीं धमकी तक देने लगे।

बता दें वायरल हो रहे वीडियो में एक सीट के पास दो लड़कियां खड़ी हैं। एक महिला सीट के पास खड़े होकर अंग्रेजी में कहती है कि हाउ डेयर यू टच मी। इससे पहले ही दोनों के बीच बहस होती है और एक दूसरे को धक्का दे देती हैं।

पहली लड़की जवाब में थप्पड़ मार देती है और इतना ही नहीं टांग अड़ाकर गिराने की कोशिश भी करती है।इतना ही नही महिलाओं में ही नहीं पुरूषों में भी सीट को लेकर मार पिटाई हो जाती है। कई बार लात घुंसो और मारपीट के वीडियो सामने आ चुके हैं।