Indore : ग्रेटर कैलाश अस्पताल में तोड़फोड़, स्टॉफ को पीटा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 13, 2021

इंदौर : शहर के ग्रेटर कैलाश अस्पताल में आज रात ११:30 के बाद हंगामा हो गया, दरअसल अपने साथ कोविद अस्पताल में एडमिट कराने लेकर आये एक मरीज को जगह न होने पर एडमिट करने से मना करने पर  परिजनों हॉस्पिटल प्रबंधन के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट कर दी, स्टॉफ के साथ भी मारपीट की गई है.


ग्रेटर कैलाश अस्पताल के कर्मचारियों के मुताबिक,  अस्पताल में जगह नही होने पर अस्पताल में मौजूद डाक्टरो ने भर्ती करने से मइनकार कर दिया था, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने तोड़फोड़  और मारपीट की ओर भाग निकले.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची ओर मारपीट करने वालो की तलाश शुरू कर दी है.