Indore News: इंडियन ऑयल के डिपो मैनेजर के यहां डकैती, बदमाशों ने मारपीट कर लुटा सामान, CCTV में कैद हुई घटना

Meghraj
Published on:

इंदौर में लगातार बढ़ते क्राइम को देखकर शहर में कमिश्नरी प्रणाली लागू की गई थी। हालाँकि, इसके बाद भी शहर में क्राइम की संख्या में कोई कमी नहीं आयी है। आज दोपहर शहर में एक बड़ी डकैती की घटना सामने आयी है। इंदौर में इंडियन ऑयल कारपोरेशन के डिपो मैनेजर के यहां यह मामला सामने आया है।

चोर ने परिवार के सदस्यों के हाथ पैर बांधकर नकद, सोने चांदी के गहनों के साथ कार भी ले उड़े। बता दें कि यह दो हफ्ते में शहर की दूसरी बड़ी डकैती है। बताया जा रहा है कि चार-पांच नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर बंगले में घुसे थे। यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है, जब सभी घरवालें सो रहे थे। यह घटना कालिंदी गोल्ड टाउनशिप है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उठाए सवाल:

डकैतों ने लोगों के साथ मारपीट कर उनके हाथ-पैर बांधे और फिर घर में रखे नकद पैसे, हीरे जेवरात और कार भी अपने साथ ले गए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। इस घटना को लेकर राज्य की राजनीति में भी हलचल मच गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि इंदौर में शुक्रवार तड़के बड़ी डकैती हो गई। दस दिन में यह दूसरी बड़ी वारदात है।

जीतू पटवारी ने पूर्व सीएम पर भी उठाए सवाल, कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, पुराने मुख्यमंत्री (शिवराज सिंह चौहान) तो इंदौर को सपनों का शहर कहते थे। आपको इंदौर कैसा लगता है? हो सकता है आप गृहमंत्री के रूप में भूल रहे हों इसलिए याद दिला रहा हूं, वहां इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली भाजपा सरकार ने ही शुरू की थी। भारी फौज तैनात की लेकिन हालात आपके सामने हैं। पॉश इलाके भी सुरक्षित नहीं।