इंदौर 20 फरवरी, 2024। मीडिएशन मॉनीटरिंग कमेटी द्वारा पारित प्रस्ताव अनुसार इन्दौर जिले में गत 17 फरवरी को न्यायाधिपति श्री विवेक रूसिया के उद्बोधन पश्चात राजस्व विभाग के अधिकारियों का एक दिवसीय मध्यस्थता प्रशिक्षण कार्यशाला उपरांत कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा आज से कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक जी-12 में मीडिएशन सेन्टर प्रारम्भ किया गया। इस मीडिएशन सेन्टर में राजस्व विभाग के दो सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर श्री अवधेश चतुर्वेदी और श्री अशोक व्यास द्वारा सेवा प्रदाय की जा रही है। इसमें मिडिएटरों द्वारा इंदौर जिले के ऐसे समस्त आवेदन/प्रकरण जो उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय के समक्ष में दर्ज किये जाने योग्य है, उनके निराकरण हेतु मध्यस्थता की जायेगी।
अपर कलेक्टर श्री रोशन राय ने बताया कि आज कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में प्राप्त ऐसे आवेदन जिनका निराकरण मध्यस्थता द्वारा तत्काल कराया जा सकता है ऐसे 6 आवेदन प्रेम कौर पति स्व. बलवंत सिंह, पूजा पति जितु, संतोष सोलंकी पिता ग्यारसीराम सोलंकी, किशनलाल एवं विमला, कलाबाई और कैलाश ईसी के आवेदन मीडिएशन सेन्टर को रिफर किये गये। जिसमें उनके द्वारा मध्यस्थता की जाकर प्रकरणों का निराकरण करने में सहयोग प्रदान किया गया। मीडिएशन सेंटर में सेवानिवृत्त जनरल मैनेजर एसबीआई श्री आर.डी. यादव, सेवा निवृत्त अधीक्षण यंत्री श्री पुरुषोतम यादव एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारी श्री एम शेख एवं श्री संदीप नेमा भी उपस्थित रहे।