फिर गरजा मोहन सरकार का बुलडोजर, मुक्त करवाई करोड़ों की सरकारी जमीन

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 19, 2024

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मोहन सरकार ने एक बार फिर बुलडोजर का दम दिखाया है। प्रशासन ने करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। यह कार्रवाई शहर के विकास और भूमाफियाओं पर नकेल कसने के लिए की गई है।



बता दें कि यह कार्रवाई एसडीएम अतुल सिंह के नेतृत्व में की गई। जिसके तहत बहोड़ापुर के मानपुर में प्रशासन के बुलडोजर ने तीन बीघा सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया। बताय जा रहा है कि, इस जमीन की कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए है।

इस बारे में जानकारी देते हुए निगमायुक्त हर्ष सिंह का कहना है कि ग्वालियर निगम क्षेत्र में जो भी अवैध कॉलोनी बनाई जा रही है वहां पर कार्रवाई भी की जा रही है। लोगों को जागरूक होने की भी जरूरत है ताकि वह भू माफियाओं के शिकंजे में ना आएं। रेरा अप्रूव्ड कॉलोनी आ टाउनशिप में ही लोग बसाहट की योजना बनाएं।

इतना ही नहीं निगम आयुक्त का यह भी कहना है कि भू माफियाओं पर शुरू हुई कार्रवाई का दौर अब लगातार जारी रहेगा। गौरतलब है कि, प्रदेश में लगातार इस तरह की कार्रवाई देखने को मिल रही है।