संभागायुक्त श्री मालसिंह ने एमवाय हॉस्पिटल का किया आकस्मिक निरीक्षण

Shivani Rathore
Published on:

संभागायुक्त श्री मालसिंह ने आज एमवाय हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा। उन्होंने यहाँ भर्ती मरीज़ों से चर्चा भी की और उनकी बीमारियों के बारे में संवेदनशीलता से जानकारी ली। संभागायुक्त ने अस्पताल में चल रहे कार्यों और वार्डों का भी निरीक्षण किया। संभागायुक्त श्री मालसिंह ने वहां मौजूद मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं और साफ-सफाई के बारे में फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप एमवाय हॉस्पिटल को आदर्श हॉस्पिटल के रूप में परिवर्तित करने की दिशा में लगातार कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एमवाय हॉस्पिटल में प्रदाय की जा रही सुविधाओं में इजाफा देखने को मिला हैं। वे आगे भी इसी प्रकार सभी अस्पतालों का औचक निरीक्षण लगातार करते रहेंगे।