जेल में हेमंत सोरेन के साथ हो रहा बुरा सलूक – उनके वकील ने किया खुलासा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 12, 2024

जमीन घोटाले के आरोप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की कस्टडी में हैं। बुधवार को हेमंत सोरेन की रिमांड कोर्ट ने 5 दिन और बढ़ा दी। वह फ़िलहाल जेल में बंद हैं। उनके वकील ने इसे लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

हेमंत सोरेन की ओर से कोर्ट में महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कुछ खुलासे किये। उनका कहना है की हेमंत सोरेन को बेसमेंट में रखा गया है। जिसमें कोई खिड़की भी नहीं है। उस बेसमेंट में सूरज की एक किरण भी नहीं पहुंचती। उस बेसमेंट में पाइप से ही हवा आती है।

इसके अलावा राजीव ने एक और खुलासा करते हुए कहा की हेमंत सोरेन के सोने के पश्चात् भी सशस्त्र गार्ड उनकी निगरानी करते रहते हैं। सूत्रों के अनुसार पिछले पांच दिनों में ईडी की कस्टडी में हेमंत सोरेन से करीब 120 घंटे तक पूछताछ की गई। आपको बता दें की वर्त्तमान में हेमंत सोरेन होटवार जेल में बंद हैं।