हरियाणा के कई ज़िलों में होगा इंटरनेट बंद, सरकार का बड़ा फैसला

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 10, 2024

हरियाणा सरकार ने किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा के कई जिलों में सरकार ने इंटरनेट सेवाएं बंद करने का निर्देश दिया है। एक बार फिर किसानों ने दिल्ली कूच करने का फैसला लिया है। सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत तो कई बार हुई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

13 फरवरी को दिल्ली में किसान संगठनों ने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है, हरियाणा सरकार ने इसे देखते हुए कई जिलों की इंटरनेट सेवा तीन दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है। अगले कुछ दिनों में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। मगर इससे पहले ही किसानों ने सरकार पर दबाव डालने के लिए दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया है।

किसानों के इस पप्रदर्शन की वजह से हरियाणा सरकार 11 फरवरी से कई जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें की सिर्फ वॉयस कॉल के अलावा मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और डोंगल सेवाएं सब कुछ बंद रहेंगी।