30 अप्रैल तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, CM योगी ने जारी किये आदेश

Share on:

लखनऊ: देश में कोरोना की इस नई लहर ने हाहाकार मचा रखा है, ऐसे में सबसे ज़्यादा प्रभावित शिक्षा का क्षेत्र जिसमे एक बार फिर बढ़ते संक्रमण के कारण रुकावट उत्पन्न हुई है, इसी के चलते अब देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य में शिक्षा विभाग को लेकर एक हम निर्णय लिया है।

बता दें कि उत्तरप्रदेश में बढ़ते कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा 1 ली से लेकर 12 वी तक के शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश दे दिए है, जिसके मुताबिक अब 30 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान अब बंद रहेंगे, साथ ही राज्य के सभी कोचिंग संस्थान भी अब बंद करने का निरनय लिया गया है, केवल ऑनलाइन क्लासेस की छूट दी गई है।

राज्य के स्कूल बंद रखें के निर्णय के साथ ही बैठक में यह निर्णय भी लिया गया है कि जितनी भी पहले से तय परीक्षाएं राज्य में सपंंन्न होना है केवल व्ही की जाएगी, बाकी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं अब नये शेड्यूल के मुताबिक, 08 मई से आरम्भ होगी।