कश्मीर की वादियों में बच्चियों की ब्लागिंग ने जीता सबका दिल, ‘PM मोदी’ से की ये गुजारिश

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 6, 2024

कश्मीर में बर्फबारी से वहां की वादियां खूबसूरत हो गई है। देश विदेश के शैलानी धरती के स्वर्ग को देखने जा रहे है। ऐसे में कश्मीर के कोकेरनाग इलाके में रहने वाली दो जुड़वा बहनों का वीडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है । बता दे इन दो बच्चियों का नाम जैबा और जैनब है जो बर्फ बारी का खूब मजे ले रहीं है।

कश्मीर की वादियों में बच्चियों की ब्लागिंग ने जीता सबका दिल, 'PM मोदी' से की ये गुजारिश

बता दें जैबा और जैनब नर्सरी क्लास में पढ़ती हैं और दोनों बहनें 6 साल की हैं, लेकिन बोलने का तरीका ऐसा कि हर सुनने वाला कायल हो जाए. वायरल वीडियो में दोनों बहनें कह रही हैं कि हमने अल्लाह ताला से दुआ की थी कि बर्फ गिरादो…हमारी दुआ कुबूल हो गई.

ये वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है.कश्मीर की वादियों से इन दो क्यूट बच्चियों ने जीता सबका दिल जीत लिया हे। वीडियो में दोनों जुड़वा बहनें बर्फ से खेलती हुई नजर आ रही हैं और साथ ही कश्मीर में हो रही बर्फबारी के बारे में भी बखूबी बोलती नजर आ रही हैं. वहीं यूजर्स लड़कियों की आकर्षक और मासूम मुस्कान की प्रशंसा कर रहें है।

दोनों बहनों ने मीडिया से बात की और कहा कि हमार सपना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर आएं और फिर दोनों बहनें उनसे मुलाकात करें. इतना ही नही दोनों को एक फिल्म का भी इंतजार है, जिसका नाम नाम हो और वह दोनों उस में भी बहनों का रोल करना चाहती हैं.दोनों बहनों का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.