इंदौर में कल से लागू होंगे कोरोना कर्फ्यू के नये प्रतिबंध

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 11, 2021

शहर में लगाये गये लॉकडाउन के बाद जिला प्रशासन ने 16 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यु के प्रतिबंधो को लागू किया है, शासन ने अब तक लॉकडाउन को सुबह 6 से 9 की छुट को बढ़ाकर अब सुबह 6 से 10 तक कर दिया है इस दौरान  दूध , सब्जी , किराना को छुट मिलेगी और वे भी अब होम डिलेवरी कर सकेंगे


Order-1737-1738

चोइथराम सब्जी मंडी से ठेले वाले सब्जी का विक्रय कर सकेंगे लेकिन फुटपाथ, हाट लगाने या इस प्रकार सड़क पर रखकर बेचने पर प्रतिबंध है एवं रेस्टोरेंट्स संचालक अपना किचन चालू कर होम डिलीवरी भी करवा सकेंगे, इसकी समयावधि सुबह 10 बजे तय की गई है.

औद्योगिक क्षेत्रों में बैंक , एटीएम सहित अन्य गतिविधियों को भी अनुमति दी गई है साथ ही विभिन्न ओउध्योगिक क्षेत्र जैसे सांवेर रोड, पोलोग्राउंड, रामबली नगर, भमोरी, संगम नगर, राऊ-रंगवसा, बरदारी, पालदा, औद्योगिक क्षेत्र 71 एव देवास इन प्रतिबंधो से मुक्त रहेंगे ट्रांसपोर्ट संचालन भी जारी रहेगा अगर शासन उसमें कोई संशोधन नही करता है तो फिर 19 अप्रैल को सुबह 6:00 बजे तक यह कोरोना कर्फ्यू जारी रह सकता है.