झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन को इडी द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बानाया गया है। ऐसे में आज चंपई सरकार विधानसभा में आज सरकार का शक्ति प्रदर्शन किया गया । जहां फ्लोर टेस्ट में वोटिंग के दौरान सरकार के पक्ष में 47 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 29 वोट हासिल किए है। इस दौरान लिए हेमंत सोरेन पहुंचे हैं।
आपको बता दें कि झारखंड में इस समय महागठबंधन की सरकार है, जिसमें जेएमएम के 29, कांग्रेस के 17, आरजेडी के एक और सीपीआई(एमएल) के एक विधायक शामिल हैं. इनकी कुल संख्या 48 है. वहीं, सरकार बनाने के लिए 41 विधायकों का समर्थन जरूरी था। जहां सरकार ने बहुमत हांसिल कर ली है।
इससे पहले खरीद फरोख्त के डर से महागठबंधन के विधायकों को हैदराबाद पहुंचाया गया था। हालांकि अब मुख्यमंत्री सोरेन के सामने बहुमत साबित करने की चुनौती थी दावा किया जा रहा है कि कुछ विधायक चंपई सोरेन की पहुंच से दूर हैं. वहीं जेएमएम से नारज विधायक लोबिन हेम्ब्रम का बड़ा बयान आया था. उन्होंने कहा,बिकने वाला कहीं भी बिक जाता है. हम बाकी विधायकों के साथ हैदराबाद नहीं गए, क्या कोई हमको खरीद पाएगा.।