इंदौर से रीवा की डायरेक्ट फ्लाइट हुई शुरू, 2 घंटे से भी कम समय में पूरा होगा 15 घंटे का सफर

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 22, 2025
Indore Rewa Direct Flight

Indore Rewa Flight : मध्य प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करते हुए इंदौर और रीवा के बीच सीधी उड़ान सेवा की शुरुआत हो गई है। इंडिगो एयरलाइंस ने सोमवार, 22 दिसंबर से इस रूट पर अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। इस नई सेवा के साथ ही इंदौर से रीवा के बीच की दूरी अब बेहद कम समय में तय की जा सकेगी। जो सफर ट्रेन या बस से पूरा करने में करीब 15 घंटे लगते थे, वह अब हवाई मार्ग से मात्र 105 मिनट (1 घंटा 45 मिनट) में पूरा हो जाएगा।

पहले दिन की उड़ान अपने निर्धारित समय से 45 मिनट की देरी से इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से रवाना हुई। जानकारी के मुताबिक, पहली फ्लाइट में 50 से अधिक यात्रियों ने सफर किया। इस सेवा के शुरू होने से न केवल आम यात्रियों को बल्कि विंध्य क्षेत्र के पर्यटन और व्यापार को भी बड़ा बूस्ट मिलने की उम्मीद है।

8 जिलों को मिलेगा सीधा लाभ

इंदौर और रीवा के बीच शुरू हुई यह हवाई सेवा विंध्य क्षेत्र के आठ जिलों के लिए वरदान साबित होगी। अब तक इस क्षेत्र के लोगों को इंदौर पहुंचने के लिए लंबी और थकाऊ यात्रा करनी पड़ती थी। इस कनेक्टिविटी से सतना, सीधी, शहडोल और मऊगंज जैसे जिलों के छात्रों, व्यापारियों और आम नागरिकों को फायदा होगा। वे अब इंदौर के रास्ते दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे महानगरों के अलावा विदेशों के लिए भी आसानी से कनेक्टिंग फ्लाइट ले सकेंगे।

समय और शेड्यूल

इंडिगो एयरलाइंस द्वारा इस रूट पर 70 सीटर एटीआर विमान का संचालन किया जा रहा है। विमान का शेड्यूल नियमित यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है:

प्रस्थान: यह फ्लाइट प्रतिदिन सुबह 11.30 बजे इंदौर से उड़ान भरेगी और दोपहर 1.15 बजे रीवा पहुंचेगी।
वापसी: रीवा से यह विमान दोपहर 1.35 बजे उड़ान भरेगा और वापस इंदौर के लिए रवाना होगा।

किराया और बुकिंग 

यात्रियों की सुविधा के लिए एयरलाइंस ने टिकट की तीन अलग-अलग श्रेणियां निर्धारित की हैं। इस रूट का शुरुआती किराया लगभग 4,700 रुपये रखा गया है।

  • सेवर फेयर: 5,203 रुपये
  • फ्लेक्सी प्लस फेयर: 5,518 रुपये
  • सुपर 6E फेयर: 6,778 रुपये

मंत्री और कार्यकर्ता हुए शामिल

इस ऐतिहासिक शुरुआत के मौके पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने 40 सदस्यीय दल के साथ पहली फ्लाइट से रीवा पहुंचे। उनके साथ इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। यह दल रीवा पहुंचने के बाद चित्रकूट और मैहर की दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर गए।

MP Minister Kailash Vijayvargiya enables first-ever air journey for 40 economically weaker people with Indore-Rewa flight

वहीं, वापसी की फ्लाइट में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा से इंदौर के लिए यात्रा की। उनके साथ 70 से अधिक यात्री रीवा से इंदौर के लिए रवाना हुए। मंत्री विजयवर्गीय का दल 23 दिसंबर को मैहर में दर्शन करने के बाद रात की फ्लाइट से इंदौर वापस लौटेगा।

कनेक्टिविटी को मिलेगा नया आयाम

विशेषज्ञों का मानना है कि यह हवाई सेवा विंध्य क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इससे न केवल समय की भारी बचत होगी (यात्रा समय में लगभग 88% की कटौती), बल्कि इंदौर में रह रहे विंध्य के हजारों लोगों को अपने गृह नगर जाने में आसानी होगी। व्यापारिक दृष्टिकोण से भी यह रूट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि अब कारोबारी एक ही दिन में अपना काम निपटाकर वापस लौट सकेंगे।