ज्ञानवापी मामले पर बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कहा-1000 से ज्यादा मंदिरों को मुगलों…

Deepak Meena
Published on:

MP News : अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हल ही में इंदौर में ज्ञानवापी मामले पर बयान दिया है, जिसकी काफी चर्चाएं हो रही है उन्होंने ने कहा कि यह बात बहुत साफ है कि इतिहास में बहुत सी चीज लिखित नहीं है। हमारे देश के 1000 से ज्यादा मंदिरों को मुगलों ने तोड़ा, उन मंदिरों के प्रति लोगों की आस्था आज भी है।

इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि, वह पीढी तो चली गई, लेकिन अब हमें समझ आ रहा है कि इन मंदिरों को तोड़ा गया था और मुगलों की ओर से लूटा भी गया था, क्योंकि पहले हमारे यहां परंपरा थी कि मंदिरों में ही खजाना होता था, इसलिए उनको तोड़ा और लूटा भी गया। कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि, “इतिहास इस बात का साक्षी है। मुझे लगता है कि सारे प्रमाण देख कर ही अदालत ने फैसला किया है. इससे देश में वे लोग जो भगवान में बहुत आस्था रखते है उनमें बहुत खुशी है।

जानकारी के लिए बता दें कि, कैलाश विजयवर्गीय यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी वे अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं गौरतलब है कि, कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी ने इंदौर एक नंबर से चुनाव लड़ाया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के संजय शुक्ला को बड़े अंतर से हराया। चुनाव प्रचार के दौरान भी वे अपने बयानों को लेकर खूब चर्चाओं में रहे थे।