सावधान : अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 2, 2024

Chhindwara : शहर में लगातार बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए हैं। अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा। बता दें कि, कलेक्टर मनोज पुष्प ने गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्देश दिए।


इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि, शहर के चिह्नित स्थलों पर लेफ्ट टर्न चिह्नित किया जाएगा। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा, सदस्य सचिव एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण आसिफ मंडल, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया, डीएसपी यातायात रामेश्वर चौबे, प्रभारी आयुक्त नगर पालिका निगम कमलेश निरगुड़कर और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने कहा कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनना सभी के लिए अनिवार्य है। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

कलेक्टर ने नगर पालिका को भी निर्देश दिया कि शहर में अतिक्रमण हटाने और यातायात सुगम बनाने के लिए प्रतिदिन क्रेन की उपलब्धता करते हुए अतिक्रमण हटाया जाए। उन्होंने कहा कि शहर के चिह्नित स्थलों पर लेफ्ट टर्न चिह्नित किया जाएगा।