बीजेपी द्वारा इंडिया गठबंधन पर किए जा रहे दावे अब सच होने लगें हैं। नीतीश कुमार के बाद अब ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी भी विपक्षी गठबंधन इंडिया से नाता तोड़ने वाली हैं। इस बात का दावा सीपीआई ने किया है। दरअसल पार्टी के पश्चिम बंगाल सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि ममता बनर्जी अब विपक्षी गठबंधन को छोड़ना चाहती हैं और हम इसका स्वागत करते हैं।
आपको बता दें कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अब बंगाल से होकर गुजर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही इस यात्रा में बीते दिन सीपीआई (एम) ने भी हिस्सा लिया। सीपीआई के पश्चिम बंगाल सचिव मोहम्मद सलीम ने यात्रा में हिस्सा लेते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा और देश को बांटने का आरोप लगाया। इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि टीएमसी विपक्षी इंडी गठबंधन को छोड़ने वाली हैं।
मोहम्मद सलीम ने कहा कि ममता बनर्जी अब ट्रेन से उतरना चाहती हैं और हम इसका स्वागत करते हैं। टीएमसी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस एक बहुत बड़ी पार्टी है और सीपीआई छोटी, लेकिन फिर भी ममता कह रही हैं कि सीपीआई इसे नियंत्रित कर रही है। क्या सीपीआई (एम) के पास इतनी ताकत है? इस दौरान उन्होनें असम और पश्चिम बंगाल में न्याय यात्रा के गुजरते समय आई बाधाओं की निंदा की और कहा कि वहां की सरकार को सही रुख अपनाना चाहिए था।
बता दें कि ममता ने हाल ही में दावा किया था कि सीपीआई (एम) विपक्षी गुट के एजेंडे को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है और कहा कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में भाजपा के खिलाफ अकेले लड़ेगी। सीपीएम नेता ने इसी पर तंज कसते हुए कहा कि बहुत सारे लोग शुरुआती स्टेशन से ट्रेन में चढ़ते हैं, लेकिन कोई यह नहीं कह सकता कि रास्ते में उतर जाएगा।