ज्ञानवापी मामले पर CM मोहन यादव ने, कहा- कोर्ट का फैसला मील का पत्थर बनेगा

Deepak Meena
Published on:

उज्जैन : वाराणसी की जिला कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के व्यास तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा करने की अनुमति दे दी है। बता दें कि, इस फैसले से देशभर में ख़ुशी का माहौल है। वहीं मध्यप्रदेश में भी खुशी देखी जा रही है। फैसले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में कहा कि यह फैसला सभी हिंदुओं के लिए भावनात्मक रूप से महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ज्ञानवापी मामले पर बनारस के जिला कोर्ट द्वारा दिया गया फैसला मील का पत्थर बनेगा। ASI की रिपोर्ट भी इस बात को इंगित कर रही है कि यह फैसला जिसके पक्ष में आना चाहिए था, उसी के पक्ष में हुआ है।

उन्होंने कहा कि सभी हिंदुओं के लिए यह दिन बड़ा महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी हिंदुओं को बधाई दी फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने जिला प्रशासन को आदेश दिया है कि 7 दिन के अंदर बैरिकेडिंग कराएं। अब तहखना में नियमित पूजा की जाएगी। काशी विश्वनाथ ट्रस्ट बोर्ड की तरफ से पूजा करवाई जाएगी।

गौरतलब है कि ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास तहखाना में पूजा पाठ करने के अधिकार देने की मांग वाली शैलेंद्र कुमार पाठक की याचिका पर कल सुनवाई के बाद जिला जज ने आदेश सुरक्षित कर लिया था। जिसपर आज फैसला आया है।