Jharkhand News: हेमंत सोरेन के लिए आज फैसले का दिन, ED ने गिरफ्तार किया, तो पत्नी बनेंगी मुख्यमंत्री

Suruchi
Published:
Jharkhand News: हेमंत सोरेन के लिए आज फैसले का दिन, ED ने गिरफ्तार किया, तो पत्नी बनेंगी मुख्यमंत्री

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के लिए आज बुधवार का दिन बेहद अहम होगा। भ्रष्टाचार के अलग-अलग मामलों में ईडी के10 नोटिस के बाद अंततः आज हेमंत सोरेन पेश होने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें रांची स्थित ED के दफ्तर में पूछताछ होगी। बता दें हेमंत सोरेन को लगता है कि आज उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। इसी वजह से उन्होंने आज अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। ऐसे में झारखंड की राजनीति के लिए आज का दिन मजेदार होने वाला है।

गौरतलब है कि झारखण्ड की राजधानी रांची में मुख्यमंत्री सीएम हेमंत सोरेन के आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर के क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। आपको बता दें कि कल सुबह अचानक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली के शांति निकेतन के आवास पर पहुंच गई थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को लैंड डील स्कैम से जुड़े मामलें में 29 से 31 जनवरी के बीच हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए समय मांगा था। मगर आज सुबह हेमंत सोरेन ने इसका जवाब दिया है।