इंदौर में अब कोविड अस्पतालों से मिलेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 10, 2021

इंदौर : शहर में कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक रेमडेसिविर इंजेक्शन अब मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलेंगे राज्य शासन और जिला प्रशासन की चर्चा के यह निर्णय लिया गया है की अब रेमडेसिविर इंजेक्शन मेडिकल स्टोर से नहीं दिये जायेंगे.


सरकार के नए आदेश के बाद अब रेमडेसिविर इंजेक्शन कोविद अस्पतालों से ही मरीजो को दिए जायेंगे मरीज को यह इंजेक्शन कितने  आवश्यक है इसका निर्धारण डॉक्टर की विषय विशेषज्ञों की निराध्रित करेगी.

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान के अनुसार, रेमडेसिविर इंजेक्शन का प्रयोग सभी के लिए आवश्यक नहीं है, यह कोरोना  एकमात्र इलाज नहीं है, इस कारण रेमडेसिविर इंजेक्शन का प्रयोग विषय विशेषज्ञ की निर्धारण से होगा.