त्यौहारों से पहले असम सरकार ने जारी नए दिशा-निर्देश, जाने क्या है 3Ts

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: April 10, 2021

आज पूरी दुनिया इस कोरोना महामारी से परेशान है, देश के काई राज्यों की सरकारिस कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कई कड़े निर्णय और दिशा निर्देश जारी कर रही है, ताकि कैसे भी इस वायरस को रोका जा सके, ऐसे में असम एक ऐसा राज्य है जहां सरकार ने बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आने वाले त्योहारों के लिए नए दिशा निर्देश जारी कर दिए है।

बता दें कि असम सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण राज्य के सबसे मशहूर रोंगाली बिहू और अन्य त्योहारों को मनाने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। असम में कोरोना संक्रमण की बात करें तो पिछले 24 घंटो में 245 संक्रमित पाए गए है। बता दें कि असम के सभी त्योहारों के कार्यक्रम के लिए कोविड गाइडलाइन्स के अनुसार ही संचालन की अनुमति दी जाएगी और सभी आयोजनों के लिए पर्मीशन लेना भी अनिवार्य होगा।

राज्य में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए असम स्वास्थ्य विभाग ने नए दिशा निर्देश जारी किए है जिसमें “3Ts यानि test, trace, treat जिसका मतलब है अब राज्य में परीक्षण, अनुरेखण और ट्रैकिंग पर ध्यान देते हुए, त्योहारों को सुरक्षित रूप से मनाने के लिए राज्य में टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए कहा है।