ED पर भड़की लालू यादव की बेटी, कहा- कितना गिरोगे गीदड़ों? अगर पापा को खरोच आई तो…

Shivani Rathore
Published:

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की मुश्किलें तेज होती हुई नजर आ रही हैं। बता दे कि लालू यादव आज पटना के ईडी ऑफिस में मौजूद हैं और उनसे नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में पूछताछ की जा रही है। यह पूछताछ पिछले तीन घंटे से जारी है। गौरतलब है कि इन दिनों पटना की राजनीति में सियासत गर्माती हुई दिखाई दी दे रही है. इसी कड़ी में एक दिन पहले ही नीतीश कुमार RJD का साथ छोड़कर NDA का हाथ थाम लिया है। इन सभी तमाम घटनाक्रमों के बीच लालू यादव की लाड़ली बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स हैंडल पर जमकर हंगामा किया है।

रोहिणी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘सब को मालूम है कि पापा की क्या हालात है। बिना मदद के चल नहीं सकते। फिर भी कितना गिरोगे गीदड़ों..ये गुदड़ी का लाल लालू है। शेर अकेला है कमजोर नहीं है।’ रोहिणी ने लिखा, ‘अगर मेरे पापा को खरोच आई तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा। मेरे पापा को आज कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार गिरगिट के साथ-साथ सीबीआई, ईडी और इनके मालिक होंगे। नीचता की हदें पार, सेम ऑन यू।’