सियासी हलचल के बीच नीतीश कुमार ने बांटी जलेबी, देखें VIDEO

Shivani Rathore
Published on:

नीतीश कुमार की सत्ता पलट के बीच गणतंत्र दिवस के मौके पर वे आज बच्चों को जलेबी बांटते हुए नजर आये है। इस दौरान उनके चेहरे पर ख़ुशी की साफ झलक दिखाई दे रही है, जिसमें वो बच्चों के संग हंसते हुए दिखे। बता दे कि नीतीश कुमार जल्द ही बीजेपी में शामिल होकर अपनी सरकार बना सकते है।

गौरतलब है कि आज पूरा भारत देश आजादी का 75वां गणतंत्र दिवस पूरे जोश और उत्साह के साथ मना रहा है। इसी खास मौके के अवसर पर नीतीश कुमार राजधानी पटना में अपने आधिकारिक निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान होने के बाद बच्चों समेत वहां मौजूद सभी लोगों को जलेबी बांटकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए नजर आये।

वहीं दूसरी ओर आपको बता दे कि सियासी हलचल के बीच नितीश कुमार बेहद जल्द एक बार फिर भाजपा में शामिल हो सकते है। इस खबर के आते ही बिहार के सियासी मैदान में हलचल मच गयी है। माना जा रहा है कि 28 जनवरी को नितीश कुमार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। इसके साथ राज्य में दो डिप्टी सीएम होने के भी आसार है। वहीं दूसरी तरफ, आज दिल्ली में चिराग पासवान और अमित शाह मिलने वाले है।

सूत्रों के मुताबिक आज शाम 4 बजे बिहार के सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल से मिल सकते है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सीएम नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे सकते है। नितीश कुमार के भाजपा में मिलने की खबर यदि सच साबित होती है तो यह I.N.D.I.A गठबंधन के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा। ममता बनर्जी के साथ छोड़ने के बाद I.N.D.I.A गठबंधन पहले से ही मुश्किलों में है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले है, जिसके चलते सभी बड़ी पार्टियों में गतिविधियां शुरू हो चुकी है। बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारना शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की मदद से लोकसभा चुनाव के तैयारी में जुट चुकी है। इसी बीच बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा बदलाव हो सकता है।