आज यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश भर में देशभक्ति का माहौल है। आज नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर सभी राज्यों के द्वारा अपनी-अपनी झांकियां निकाली जा रही है। आज 75वां गणतंत्र दिवस के रूप में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों चीफ गेस्ट हैं। इस बार गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम कई मायनों में खास है। पहली बार परेड की शुरुआत मिलिट्री बैंड की बजाय शंख नगाड़े की ध्वनि से हुई।
इस दौरान मध्य प्रदेश की झांकी नारी शक्ति की थीम पर थी। इसके साथ ही प्रदेश की झांकी में चंदेरी के रेशम की झलक और मिलेट्स एंबेसडर लहरी बाई का नाम भी झांकी में दिखाया गया है। आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस की इस अद्भुत परेड की शुरुआत 100 महिला म्यूजिशियन शंख, नगाड़े और दूसरे पारंपरिक वाद्य-यंत्रों के साथ हुए है।
आपको बता दें कि प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में में ध्वजारोहण किया। यह राज्य में पहला मौका है जब किसी सीएम ने उज्जैन में झंडावंदन किया। इसी के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल का तीन रंगों से श्रृंगार कर भस्म आरती की गई। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैं आज उज्जैन में सीएम के तौर पर झंडा वंदन कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। आज गणतंत्र दिवस पर अमर बलिदानियों एवं महापुरुषों को नमन करें।
सीएम मोहन यादव ने राम मंदिर और चित्रकूट को लेकर कहा है कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से राम राज्य की संकल्पना जीवंत हो गई है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि चित्रकूट को विश्व स्तरीय धार्मिक और पर्यटन केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है। यहां प्रतिवर्ष रामायण मेला आयोजित किया जाएगा। साथ ही मप्र सरकार सीएम तीर्थ दर्शन योजना के तहत हवाई और रेल मार्ग से अयोध्या की यात्रा कराएगी। इसके साथ ही ओरछा के श्री रामराजा मंदिर परिसर में श्री राम राजा लोक का निर्माण कर रही है।
#WATCH | The #RepublicDay2024 tableau of Madhya Pradesh takes part in the parade.
The tableau portrays the ‘Self-reliant and progressive; women of the state. pic.twitter.com/2XoU9TDJdN
— ANI (@ANI) January 26, 2024