सीएम मोहन यादव ने उज्जैन में किया झंडावंदन, बोले- ग्वालियर की तर्ज पर उज्जैन में भी लगेगा व्यापार मेला

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: January 26, 2024

भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश भर में आज हर तरफ देशभक्ति का माहौल है। हर कोई अपने घर व वाहनों पर तिरंगा लहरा रहा है। आज मध्य प्रदेश में भी हर तरफ देश भक्ति गीतों की गूंज है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने ध्वाजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

इसी के साथ प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में में ध्वजारोहण किया। यह राज्य में पहला मौका है जब किसी सीएम ने उज्जैन में झंडावंदन किया। इसी के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल का तीन रंगों से श्रृंगार कर भस्म आरती की गई। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैं आज उज्जैन में सीएम के तौर पर झंडा वंदन कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। आज गणतंत्र दिवस पर अमर बलिदानियों एवं महापुरुषों को नमन करें।

सीएम ने आगे कहा कि इस बार का गणतंत्र विशेष इसलिए भी है क्योंकि इस पर्व के पहले राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पूरे राज्य में इस मौके पर अलग-अलग आयोजन हुए। महाकाल नगरी से लड्डू भेजे गए। मध्य प्रदेश में राम वन गमन पथ बनेगा। ओरछा में राजा राम लोक भी बन रहा है। इस दौरान सीएम ने लाड़ली बहना योजना और इंदौर की स्वच्छता की प्रशंसा की। सीएम ने साथ ही पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास के नारे का भी ज़िक्र किया।

उन्होंने कहा कि एमपी में हर साल रामायण मेला लगेगा। उज्जैन में व्यापार मेला लगाया जाएगा। ग्वालियर की तर्ज पर उज्जैन में भी व्यापार मेला लगेगा। व्यापारियों को रोड टैक्स में छूट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिससे, ज्यादा से ज्यादा व्यापारिक प्रतिष्ठान इस मेले में आएं। आपको बता दें कि
राज्य के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने मंदसौर और उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में झंडावंदन किया। इसके साथ ही प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्री अपने-अपने गृह जिलों के मुख्यालयों पर गणतंत्र दिवस के रूप में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।